हरिशंकरी पौधरोपण अभियान की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सख्त

Blog

  ओमप्रकाश उदैनिया

        सनत कुमार बुधौलिया

 

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित बैठक में बृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगाये गए वृक्षों एवं हरिशंकरी पौधरोपण अभियान की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कराई जा रही जियो-टैगिंग प्रगति की समीक्षा की गई। कुछ विभागों की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी सुरक्षा और संरक्षण सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि पौधों का दीर्घकाल तक संरक्षण हो सके।उन्होंने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी जनपद में रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगवाने सहित अन्य प्रबंध एवं व्यवस्था सुनिश्चित करा लें ।साथ ही सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि पौधों को समय-समय पर पर्याप्त पोषण एवं पानी मिले और उनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी विभाग की ओर से लापरवाही सामने आती है तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है और पौधों की सुरक्षा में सभी अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता दिखानी होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप, डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला पंचायती राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, बीएसए चंद्र प्रकाश, सहायक निबंधक सहकारिता विजय प्रकाश वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *