गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम, सैनिक व शहीद परिवार हुए सम्मानित

Blog

सोनू करबरिया की रिपोर्ट

नरैनी।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ब्लॉक सभागार में टीम संकल्प के तत्वावधान में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नरैनी एवं आसपास के क्षेत्र के सैनिक परिवारों तथा शहीदों के परिजनों को पुष्पमाला पहनाकर, बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह के रूप में अंगवस्त्र भेंट किए गए।
सम्मान समारोह में वीर शहीद के पिता दिनेश सिंह जी,श्री एन.डी. त्रिपाठी जी पूर्व सैनिक, श्री फलगो प्रसाद द्विवेदी जी, श्री साकेत द्विवेदी जी सहित कई सैनिक परिवारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीदों और सैनिकों के त्याग एवं बलिदान को याद करते हुए उपस्थित जनसमूह ने उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में टीम संकल्प के सदस्य अभय श्रीवास्तव, गोविंद बिहारी विश्वकर्मा, आनंद अग्रहरि, विकास सोनी, कालीचरण सिंह, अरविंद मोहन पटेल, देवी दयाल जी, मनधीर सिंह चौहान, राजा भैया, योगेंद्र देव सिंह जी, रोहित सोनी, संजीव सोनी, आमोद अवस्थी, विमल साहू, धीरेंद्र शुक्ला, शशांक गौतम, मुकेश, सुनील वर्मा, सुरेंद्र पटेल, सौरभ गुप्ता, हरिश्चंद्र सोनकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
नरैनी क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों में श्री राकेश चौरसिया, नितिन श्याम दीक्षित, कमला कांत द्विवेदी, पुष्पेंद्र महाजन, जीतू लखेरा, सोनू ठाकुर, सोनू करवरिया जी सहित व्यापारी एवं युवा साथियों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जनसमूह द्वारा ब्लॉक सभागार से नरैनी के मुख्य चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। मुख्य चौराहे पर माँ भारती के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी शहीदों एवं सैनिकों को नमन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक आनंद अग्रहरि ने कहा कि “एक सशक्त राष्ट्र वही होता है जो अपने शहीदों एवं सैनिकों का सच्चा सम्मान करता है।” वहीं विकास सोनी ने कहा कि “हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए सदैव संकल्पित रहना चाहिए।”
इस अवसर पर सैनिक परिवारों के वरिष्ठ सदस्यों ने सैनिक जीवन एवं पारिवारिक अनुभव साझा किए, जिसे सुनकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अभय श्रीवास्तव एवं आनंद अग्रहरि ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *