–
राघवेन्द्र शर्मा उरई (जालौन)। उरई-सरसौकी रेल सेक्शन के इकलासपुरा रेलवे क्रॉसिंग संख्या 185 के पास रविवार को एक वृद्ध द्वारा रेलवे ट्रैक पर लेट जाने से अफरा-तफरी मच गई। कानपुर से झांसी की ओर जा रही गिट्टी लदी मालगाड़ी के चालक ने दूर से वृद्ध को ट्रैक पर लेटा देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
रविवार सुबह करीब 10:45 बजे जब मालगाड़ी इकलासपुरा क्रॉसिंग के पास पहुंची, तभी चालक की नजर ट्रैक पर लेटे व्यक्ति पर पड़ी। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल ट्रेन रोक दी और वायरलेस के माध्यम से उरई स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक एसके खरे को सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक ने मामले से आरपीएफ को अवगत कराया। सूचना मिलते ही आरपीएफ दरोगा देशराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्ध को सुरक्षित ट्रैक से हटाकर थाने ले आए। पूछताछ में वृद्ध की पहचान लहरिया पुरवा निवासी 65 वर्षीय शिवकुमार शर्मा के रूप में हुई। दरोगा देशराज सिंह ने बताया कि वृद्ध पारिवारिक कारणों से परेशान था और आत्महत्या की नीयत से रेलवे ट्रैक पर लेट गया था। आरपीएफ की सूचना पर परिजन भी थाने पहुंचे। परिजनों ने बताया कि शिवकुमार शर्मा सुबह घर से निकले थे। उनके दो पुत्र हैं, जिनमें एक शिक्षक है जबकि दूसरा डाक विभाग में कार्यरत है। आरपीएफ ने आवश्यक लिखापढ़ी के बाद वृद्ध को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
