सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
महाविद्यालय में जिला तम्बाकू नियत्रंण प्रकोष्ठ के द्वारा तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियों से छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें तम्बाक मुक्त शिक्षण संस्थान अभियान के अन्तर्गत तम्बाकू के दुश्यप्रभावी एवं तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियां के प्रति जन जागरूकता अभियान से जोड़ा गया, जिसमें मुक्त वक्ता के रूप में डॉ० राजवीर सिंह राजयत, जिला तम्बाक नियत्रण कार्यक्रम सलाहकार एवं श्री नरेन्द्र मिश्रा, मॉनीटरिंग आफिसर, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने अपने सम्बोधन में तम्बाकू से होने वाली बीमारियो के बारे में जागरूक किया। साथ ही एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें बीकॉम के छात्र हर्ष यादव, करन सिंह राज ससेनी अभिषेक, सिद्धात पटेल एवं बी०ए० के छात्र क्षमा सोनी, सौर्या गुप्ता, आरूषि गुप्ता, प्रियांशु, गोमती विजेता रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० विष्णुस्वरूप गुप्ता, मुख्य अनुशासन अधिकारी के द्वारा किया गया।
