सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर 2025 मिशन शक्ति 5.0 अभियान साइबर क्राइम सुरक्षा,नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन, रोड सेफ्टी,के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज जी द्वारा साइबर टीम से राजेश चंद मिश्रा साइबर थाना प्रभारी,आकाश शुक्ला साइबर सेल प्रभारी, दीपराज कांस्टेबल साइबर थाना, श्रीमती नीतू सिंह महिला कांस्टेबल, सुनील सक्सेना (सदस्य जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समन्वयक समिति) के सहयोग से जागरूक किया गया “शक्ति संवाद” में छात्राओं से बार
कर उनका मनोबल बढ़ाया। कालेज छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ को साइबर क्राइम से संबंधित होने वाले वाले अपराधों के प्रति जागरूक कराया गया ।
आपातकालीन सेवा डायल यूपी 112, एंबुलेंस सेवा 108 आदि के बारे में चर्चा कर इन सेवाओं के प्रयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज जी ने छात्र/ छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि यदि वे कभी भी किसी साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तत्काल *1930 डायल करें एवं साइबर वेबसाइड www.cyber gov.in* पर रिपोर्ट करें आपके साथ हुआ साइबर क्राइम की समय से जानकारी देने पर उसे तुरंत रोका जा सकता है कृपया इसका विशेष ध्यान दें,और आप कभी भी असामान्य या असहज स्थिति का सामना करें,तो निडर होकर अपने माता-पिता,शिक्षकों या नजदीकी पुलिस अधिकारी को बताएं या महिला हेल्पलाइन 1090 को बताएं, उनकी जानकारी गोपनीय रखते हुए तत्काल सहायता की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें संवेदनशील विषयों पर खुलकर बात करने के लिए प्रेरित करना तथा एक सुरक्षित एवं सशक्त वातावरण का निर्माण करना था। अपर पुली अधीक्षक शिवराज द्वारा छात्र छात्राओं से बातचीत कर उनकी कैरियर कॉउंसलिंग की गई तथा उन्हे विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही शासन द्वारा उनके सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई, सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी लोगों को सर्वप्रथम अपने परिवार से शुरुआत करने के लिए कहा गया और सभी लोगों को जो दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें के लिए प्रेरित किया गया और अपने घर परिवार में सभी को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने के अनिवार्यता के बारे में बताया गया तथा उन्हे पम्प्लेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य संतोष कुमार तिवारी,कॉलेज के प्रवक्ताओं,स्टाफ और छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। और साइबर क्राइम से होने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण हेतु जानकारियां प्राप्त कर उनके बचने के लिए सभी को प्रेरित करने का आश्वासन दिया गया।
