सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जनपद बांदा में किसानों और आम जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जनपद में किसान बाढ़ की समस्या से पहले ही जूझ चुका है, जिसकी भरपाई अब तक नहीं हो पाई है। बची हुई फसलों को बचाने के लिए किसानों को खाद तक उपलब्ध नहीं हो रही है, जिससे वे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जनपद में बिजली की आपूर्ति भी सुचारू रूप से नहीं हो रही है, जिससे आम जनमानस परेशान है। शहर की गंदी नालियाँ और मच्छरों के कारण नागरिक त्रस्त हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने मांग की कि किसान और आम जनता के हित में त्वरित निर्णय लेकर समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से नीलम गुप्ता राष्ट्रीय सचिव महिला सभा प्रमोद गुप्ता मीडिया प्रभारी बांदा से जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे
