सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह कछवाहा(सिंधन कला) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित छात्रावास निर्माण के लिए क्रय की गई भूमि का निरीक्षण किया साथ छात्रावास के लिए तैयार मानचित्र का भी सभी ने अवलोकन किया,इस निरीक्षण एवं मानचित्र अवलोकन में अपनी युवा टीम के साथ बुन्देलखण्ड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष श्री प्रवीन सिंह जी भी रहे, और इस कार्य को सराहा और सहयोग करने एवं करवाने के लिए कहा,
बंधुओं आप सभी को अवगत कराना है कि भुमि पूजन के समय बड़ोखर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख श्रीमान स्वर्ण सिंह “शोनू” जी ने अपने उद्बोधन में घोषणा किया था कि मुख्य मार्ग(कनवारा रोड) से छात्रावास तक शीशी निर्माण हम करवाएंगे, और उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया, और बड़ी ही गुणवत्ता के साथ शीशी निर्माण का कार्य आज पूरा हो गया है, आज इस को भी सभी लोगों ने अवलोकन किया, शीघ्र ही छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू होगा।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के प्रत्येक कार्यकर्ता श्रीमान स्वर्ण सिंह “शोनू”(ब्लाक प्रमुख बड़ोखर ब्लाक) जी को इस पुनीत कार्य (शीशी रोड) के लिए हृदय बहुत बहुत आभार व्यक्त करते, साथ साथ सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं सभी सम्मानित भामाशाहो कों इस निर्माण कार्य में बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए, ऐसा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के प्रत्येक कार्यकर्ता का आग्रह है,तभी नौनिहालों के भविष्य निर्माण हेतु इस मंदिर का संकल्प पूरा होगा और आने वाली पीढ़िया सदैव रखेगी।
छात्रावास की भुमि एवं शीशी निर्माण के स्थलीय अवलोकन में शामिल रहे श्रीं रामसिंह कछवाहा (सिंधन कला) अध्यक्ष, श्री रमजोर सिंह चंदेल(संरक्षक), श्री प्रवीन सिंह(बुन्देलखण्ड यूथ फेस्टिवल के संस्थापक/अध्यक्ष), श्री शशांक सिंह परमार, श्री हर्षित निगम,श्री धीरेन्द्र सिंह गौर, कोषाध्यक्ष(पिपरहरी), श्री राम जियावन सिंह गौतम(उपाध्यक्ष), श्री रणजीत सिंह(उपाध्यक्ष), श्री बलराम सिंह(बसहरी), श्री अभिषेक सिंह,श्री पप्पू सिंह जादौन(जौरही)श्री बालेन्द्र सिंह गौतम(उपाध्यक्ष), श्री कुंवर बहादुर सिंह(परिहार), श्री राजेश सिंह(पचनेही), श्री पी के सिंह(मीडिया प्रभारी), श्री प्रेम सिंह, श्री वीरेन्द्र सिंह(सेवा निवृत्त सुबेदार मेजर), श्रीं शिव शरण सिंह सेंगर, शान्ति भुषण सिंह गौतम (पचनेही) महासचिव।
