रिपोर्ट – अनिल कुमार प्रभाकर
उरई, जालौन। जनपद जालौन के उरई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में नवनिर्मित एसपी कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन द्वारा फीता काटकर नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक जालौन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह नया कार्यालय पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता को और अधिक सुदृढ़ करेगा तथा जनपद में कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उद्घाटन समारोह में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में अनुशासन और उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
