कालिंजर तरहटी में पशु आरोग्य मेला संपन्न, सैकड़ों पशुपालकों ने लिया लाभ

Blog

 

 

          रिपोर्ट सोनू करवरिया

 

कालिंजर (बांदा)।      पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला गुरुवार को कालिंजर तरहटी स्थित सब्जी मंडी परिसर में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मसौनी ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलित कर तथा गौ माता का पूजन करते हुए किया।

मेले में पहुंचे 128 पशुपालकों को पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों द्वारा शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उनके पशुओं का नि:शुल्क उपचार कर दवाओं का वितरण भी किया गया। आंकड़ों के अनुसार मेले में 240 गौवंश, 350 भैंस, 871 बकरियां, 95 भेड़ और 56 खच्चरों का इलाज किया गया।

 

इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार कमल, डॉ. अभिषेक (पशु चिकित्सक करतल), डॉ. पुष्पेंद्र (सचल एंबुलेंस 1962), केशव, राजेश गुप्ता, वेद पाण्डेय, विजय, देवेंद्र व पहलाद सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालिंजर तरहटी ग्राम प्रधान दयाराम सोनकर ने की।

पशु आरोग्य मेले के सफल आयोजन से क्षेत्रीय पशुपालकों में उत्साह दिखाई दिया और उन्होंने ऐसी पहल को ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पशुधन संरक्षण के लिए लाभकारी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *