मुरली मनोहर पाण्डेय हुए सेवानिर्वित

Blog

 

रिपोर्ट राजेश कुमार मिश्रा गया जी बिहार

गया जी मुरली मनोहर पाण्डेय अठारह वर्षो की सेवा के उपरांत 31दिसम्बर 2025 को वर्ष के आखिरी दिन सेवा निर्वित हुए इन्होने अपना योगदान 26अप्रेल 2007 को भूगोल शिक्षक के रूप मे ज्ञान भारती उच्च विद्यालय जगलाल नगर पकरी गुरिया मे दिया था बाद मे इनका स्थानतरण उच्च विद्यालय शतानंद ग्राम सगाही मे हुआ पाण्डेय जी का छात्र छात्राओ के प्रति सदैव अच्छा विचार रहा और बच्चें लोग भी इनसे काफ़ी प्रसन्न रहते थे पाण्डेय अपने विषय के साथ कम्प्यूटर के अच्छे जानकर थे साथ ही जिलाप्रशासन के द्वारा चुनाव कार्यों मे सुपरमास्टर के रूप मे बढ़चढ़कर योगदान हुआ करता था इनका जुड़ाव गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन से भी कवी रूप में रहा है पांडे जी का जीवन यापन उच्च विचार के धनी मुरली मनोहर पांडे सफल जादूगर भी है बच्चों की मनोरंजन के लिए छुट्टी के दिनों में पांडे जी जादू दिखाकर अन्य लोगों को भी अंधविश्वास से दूर रखने की बात करते हैं उनके सम्मान में अलग-अलग विदाई समारोह का आयोजन कर उनके शीर्ष आयु जीवन की कामना की गई इस मौके पर शतानंद गिरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक वासुदेव के अलावे अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *