नगर निगम  की अनोखी सफाई योजना — जहां उपराष्ट्रपति चलें वहां चमक ,नगर की जनता चले वहां गंदगी

Blog

 

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

संस्कारधानी राजनांदगांव आज दो बड़े आयोजनों से गुलज़ार है — एक ओर उपराष्ट्रपति का भव्य आगमन, दूसरी ओर शहर का चर्चित मोहारा मेला। नगर निगम ने उपराष्ट्रपति के मार्ग को इस कदर चमका दिया है कि लगता है जैसे शहर नहीं, स्वच्छता अभियान का पोस्टर हो! लेकिन जरा जी नन्दई चौक की ओर कदम बढ़ाइए, जहां से आम जनता मेले को जाती है — वहां कीचड़, कचरा और दुर्गंध आपका स्वागत करने को तैयार हैं।
लगता है नगर निगम ने नया नियम बना लिया है — “जहां नेता चलें वहां झाड़ू, जहां जनता चले वहां जंजाल!”
संस्कारधानी की छवि पर यह गंदगी का दाग साफ़ कह रहा है — राजनांदगांव में सफाई अब सम्मानित मेहमानों के लिए आरक्षित सुविधा बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *