*16 जनवरी से लगेगा आस्था का महाकुंभ, सजेगा बागेश्वरधाम का दिव्य दरबार

Blog

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

_
मध्य प्रदेश के एक छोटे गांव से समूचे देश और विदेशों तक आस्था और सनातन धर्म की अलख जगाने वाले बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 16 जनवरी से 20 जनवरी तक शहर के चिल्ला रोड स्थित बाईपास चौराहे के पास हनुमंत कथा सुनाएंगे। कथा के मुख्य आयोजक बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बांदा जनपद समेत आसपास के दर्जनभर जिलों से श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारियों को तेज कर दिया गया है और सभी की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
गुरुवार को कथा स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए आयोजन समिति के प्रमुख श्री सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से श्रीहनुमंत कथा का रसपान कराया जाएगा। साथ ही बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार भी सजेगा, जिसमें श्रद्धालुओं के पर्चे बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अलावा पंडाल एवं मंच, जलपान एवं भोग सेवा, पूजन व्यवस्था, कलश यात्रा, प्रचार-प्रसार, स्वागत, यातायात, वाहन पार्किंग, आवास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सफाई, विद्युत और मीडिया समन्वय समितियां सक्रिय की जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केंद्रीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जहां से श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य दिलीप गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही आयोजन समिति के लोग गांव-गांव जाकर अक्षत वितरण के माध्यम से लोगों को कथा श्रवण का आमंत्रण देंगे, साथ ही महिलाओं को कलश यात्रा में शामिल होने का भी न्योता दिया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी हर्षित निगम ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रमुख सेवादारों और विभिन्न समितियों का चयन आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु सिंह, शैलेंद्र मोहन श्रीवास्तव नवीन, धनंजय सिंह, अजय सिंह गौर,दीपू सिंह समेत तमाम लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *