सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह कछवाहा (सिंधन कला) जी की अध्यक्षता में मासिक बैठक पंचवटी आश्रम कार्यालय (साहब तालाब के सामने) जेल रोड बांदा में सम्पन्न हुई।
परंपरा के अनुसार बैठक शुरू होने के पूर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया, तत्पश्चात सामूहिक रूप से प्रार्थना का दोहरान कर बैठक प्रारंभ हुई।
बैठक में सभी बन्धुओं ने अपने विचार रखे, क्षत्रिय समाज एकजुट होकर समाज के लिए कार्य करें श्री रामनरेश जी ने कहा निधि संकलन जिस तरह कार्य हो रहा है उसमें तेज़ी लाने की जरूरत है, सभी लोग मिलकर कर निधि संकलन करवाएंगे, जिससे समय से छात्रावास निर्माण कार्य पूरा हो सके, श्री ब्रजेश सिंह (बिलगांव), श्री वीरेन्द्र सिंह(से नि सुबेदार मेजर), श्री अभिषेक आदि ने छात्रावास निर्माण हेतु निधि संकलन एवं क्षत्रिय समाज की एकजुटता पर विशेष जोर दिया, संरक्षक श्री रमजोर सिंह चंदेल जी ने महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा किया, बताया कि छात्रावास निर्माण के लिए निधि संकलन बांदा शहर के अलावा गांव, तहशील, ब्लाक के क्षेत्र में रहने वाले क्षत्रिय परिवारों से भी कार्यकर्ता लगातार सम्पर्क कर रहे, बबेरु तहशील के सम्मानित क्षत्रिय बन्धुओं से बच्चा भैया के नेतृत्व में बबेरू में बैठक, जिसमें सभी ने आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया कि हम लोग गांव गांव टोली बनाकर जायेंगे और निधि संकलन करवाएंगे,साथ ही संरक्षक जी ने बताया कि माननीय ब्लाक प्रमुख बड़ोखर श्री स्वर्ण सिंह “शोनू” जी मुख्य मार्ग मार्ग कनवारा रोड से प्रस्तावित छात्रावास की भुमि तक शीशी निर्माण कार्य पूरा कर आपना वादा पूरा कर दिया है, अन्य क्षत्रिय बन्धुओं ने निर्माण में लगने वाली सामग्री के सहयोग के लिए कहा है, उनसे भी आग्रह किया जा रहा है, निर्माण स्थल पर सामग्री भिजवाए उनसे भी समाज के कार्यकर्ता लगातार भेंट कर रहे है,सभी को मिलकर कार्य करना है
बैठक का संचालन *मीडिया प्रभारी श्री पी के सिंह जी ने किया, जिला अध्यक्ष जी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।
मासिक बैठक में सहभागिता किया श्री राम सिंह कछवाहा (सिंधन कला) अध्यक्ष, श्री रमजोर सिंह चंदेल (संरक्षक ), श्री शिव शरण सिंह सेंगर,श्री वीरेन्द्र सिंह गौतम, श्री वीरेन्द्र सिंह (सेवा निवृत्त सुबेदार मेजर), श्री ब्रजेश सिंह (बेलगांव), श्री रणजीत सिंह (उपाध्यक्ष),श्री मनोज सिंह श्री परिहार, श्रीं बलराम सिंह (बसहरी), श्री अभिषेक सिंह, श्री बृजभान सिंह उर्फ पप्पू भैया, श्री रामनरेश सिंह कछवाह (उपाध्यक्ष), श्री पी के सिंह (मीडिया प्रभारी), श्री बालेन्द्र सिंह गौतम (उपाध्यक्ष)
