रिपोर्ट–सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार
करतल– इस्लामिक कलेण्डर के तीसरे महीने की बारहवीं तारीख को इस्लाम धर्म के अनुयायियों के अनुसार हजरत मुहम्मद साहब मुस्तफा के हुये जन्मदिन को लेकर परंम्परागत मनाये जाने वाले ईद- उल-मिलादुन्नवी (बारावफात) का त्यौहार ग्राम वासी अकीदत मंदों द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें हजरत मुहम्मद साहब का जुलूस पुकारी स्थित मस्जिद से प्रारम्भ होकर समूचे गाँव की गलियों में घुमाया गया जिसमें जुलूस में शामिल सभी लोगों को कई जगहों पर अकीदतमंदों द्वारा लंगर बांटे गये! इस कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष वसीम खान के साथ साथ कमेटी के सहयोगी वाहिद खान, राजू खान, महबूब खान, जाहिद खान, करीम खान,कल्लू खान, मुकीम खान,शरीफ खान(ब्यापारी) एवं महबूब खान(अलाव वाले) के अलावा दर्जनों महिलायें शामिल रहीं! शाम ढलते ही यह जुलूस मदरसा पहुंचा जहाँ पर कार्यक्रम का समापन किया गया! इस समूचे कार्यक्रम में क्षेत्रीय पुलिस चौकी करतल प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ब्यवस्था चाक चौबंद रही जिसके चलते समूचा कार्यक्रम शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ!
