शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। जिला साहू संघ राजनांदगांव ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन की 137वें जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिला साहू संघ व निःशुल्क कोचिंग क्लास के बच्चों ने जिलाध्यक्ष भागवत साहू के मुख्य आतिथ्य एवं नगर अध्यक्ष कुलेश्वर साहू की अध्यक्षता व जिला संयोजक यशवंत साहू, परियोजना अधिकारी वीरेंद्र कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष नीरा साहू,राघवेंद्र साहू, विनय साहू, तिजेंद्र साहू,जगमोहन साहू, सी के साहू की विशेष उपस्थिति में शिक्षकों का श्रीफल, शाल,पेन व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन परदेशी राम साहू ने किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रमुख रूप से प्रधानपाठक परदेशी राम साहू, भोज गंजीर, शिक्षक नीलमणि साहू, माधव साहू, हेमंत साहू, लविंद्र साव, छन्नूलाल साहू, राजेश साहू, वासु साहू, ह्रदय हिरवानी, पवन साहू, भीष्म चंद्राकर,संतोष कड़वे, प्रभात सर, आशीष सर,अनिल साहू, परसादी राम साहू, सेवक साहू, खिलेश्वरी साहू आदि शामिल हैं।
