सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
नोएडा में आयोजित मेकअप कॉम्पिटिशन में स्वराज कॉलोनी गली नंबर 9 बांदा की रहने वाली रोमिका सिंह ने मेकअप कंपटीशन जीतकर बांदा जनपद का नाम रोशन किया एक बार फिर बंदा आया सुर्खियों में
मेकअप कंपटीशन में देश के 90 आर्टिस्टो ने प्रतिभाग किया था मेकअप कॉम्पिटिशन में लवली सर,राहिल सर,शिवानी मैम के द्वारा मेकअप टेस्ट लिया जिसमें मेकअप से जुड़े कई प्रश्नों को पूंछा 90 मेकअप आर्टिस्ट में से बाँदा की रोमिका सिंह को सभी प्रश्नों के जवाब एवं मेकअप से संबंधित सभी पहलुओं से विजेता घोषित किया गया।
रोमिका बाँदा की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट हैं। इस उपलब्धि पर सभी शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं देते हुए उनकी जमकर तारीफ की। रोमिका ने अपनी जीत को एक नई शुरुआत बताया और कहा कि वे आगे भी मेकअप आर्टिस्ट में नए प्रयोग और नवाचार करते हुए अपने हुनर को और निखारेंगी ¹।
