शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केअंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षक राजयोगी सूरज भाई जी का आज राजनांदगांव आगमन होने जा रहा है। उनके पावन सानिध्य में 6 एवं 7 सितम्बर को ब्रह्माकुमारीज राजनांदगांव के डोंगरगांव रोड, गोकुलनगर के आगे,बिजली सब स्टेशन के पास नवनिर्मित भवन “ज्ञान मानसरोवर” में योग तपस्या भट्ठी का कार्यक्रम होगा । इस योग तपस्या भट्ठी में ब्रह्माकुमारीज से जुड़े हजारों भाई बहने शामिल होंगे ।
ब्रह्माकुमार राजयोगी सूरज भाई जी का जन्म सन् 1950 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास एक गांव में धार्मिक परिवार में हुआ । बचपन से ही आप आध्यात्मिकता में रुचि रखते थे । सन् 1964 में आप ब्रह्माकुमारीज के संपर्क में आये ।आपने संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पालना ली और सन 1968में आपने अपना सर्वस्व जीवन ईश्वरीय सेवा से मानव सेवा अर्थ समर्पित कर दिया । आपको राजयोग के प्रयोग से बीमारियों को ठीक करने का विशेष कला प्राप्त है । हजारों भाई बहनों के बीमारियों को आपने योग के प्रयोग से ठीक किया है । आपको आपकी आध्यात्मिक सेवाओं के लिए अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा अनेक सम्मानों से सम्मानित किया गया है । आपके द्वारा लिखित पुस्तक तनाव मुक्त जीवन , संकल्प शक्ति का प्रयोग , राजयोग अमृतधारा इत्यादि से अनेकों लोग लाभान्वित होते है । आप जैसे महान आत्मा का राजनांदगांव आना हम सभी नगरवासी भाई बहनों के लिए अत्यन्त गौरव की बात है । आपके साथ राजयोगी रोहित भाईजी एवं ब्रह्माकुमारी गीता दीदीजी भी पधार रहे हैं।
