संकट मोचन संकीर्तन परिवार का 17वां वार्षिक मानस कथा प्रथम दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा। संकट मोचन संकीर्तन परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य 17वां वार्षिक मानस कथा आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में यज्ञेश जी महाराज, जगदीश चंद्र मिश्रा (वृन्दावन) और कमलेश शुक्ला (बांदा) ने अपने प्रवचनों से भक्तों को रामभक्ति का गूढ़ संदेश दिया।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा का श्रवण किया। वहीं वृन्दावन की प्रसिद्ध रासलीला का भव्य मंचन विशेष आकर्षण बना, जिसने पूरे पंडाल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

लगातार 10 दिनों तक भंडारा

कथा के दौरान प्रतिदिन लगातार 10 दिनों तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सामाजिक समरसता और सेवा का यह स्वरूप पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।

6 दिसम्बर से अयोध्या धाम तीर्थ पद यात्रा

आयोजकों ने जानकारी दी कि कथा के उपरांत 6 दिसम्बर से अयोध्या धाम तीर्थ पद यात्रा प्रारम्भ होगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर श्रीरामलला के दर्शन करेंगे।

आयोजन की जिम्मेदारी नन्द किशोर तिवारी भोले बाबा एवं सीताराम संकीर्तन परिवार ने संभाली। टीम ने पूरी निष्ठा के साथ व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।

भक्तों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में धार्मिक ऊर्जा, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का संचार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *