सनत कुमार बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई ।
मा० सदस्य, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग उ०प्र० श्री रमेश चन्द्र कुण्डे जी ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को एस०सी०एस०टी० बस्तियों मे जन सम्वाद के द्वारा किये गये कार्यों का विवरण जन-जन तक पहुँचाना एवं एस०सी०एस०टी० से जुडे ग्रामीण सम्पर्क मार्गो का निरीक्षण कर एवं आयुष्मान कार्ड लाभार्थी के सम्बन्ध मे एवं प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओ के सम्बन्ध मे समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं और नीतियों के माध्यम से इन वर्गों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है, उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुँचे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतो को निर्देशित किया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की स्थिति से अवगत कराया और आश्वासन दिया कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी निशान्त पाण्डेय, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० डी०के० भिटौरिया, जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
