सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में 25 नवंबर 2025 को 45 वर्षीय महेन्द्र उर्फ राजू की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। उनकी पत्नी नीलम देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है। पत्नी नीलम देवी ने पुलिस अधीक्षक बांदा को दिए आवेदन में कहा है कि मछली पालन के पट्टे के विवाद में उनके पति की हत्या की गई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की है, लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं आया है।
