सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
,पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, महिला सहायता सेवाओं एवं साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। शुक्रवार को दिनांक 28 नवंबर 2025 को जनपद के कई थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति टीमों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। थाना बदौसा टीम ने ग्राम ढूंढा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में थाना चिल्ला ने कस्बे की बाजार में, थाना कोतवाली देहात ने ग्राम लामा में, थाना गिरवां ने राजरानी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में तथा थाना मटौंध की टीम ने कस्बा मटौंध में महिलाओं, बच्चो व छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन की योजनाओं, महिला अधिकारों, कानूनी सुरक्षा, उपलब्ध सहायता सेवाओं, महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन नंबर 112, 1098 चाइल्डलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन सहित अन्य आवश्यक सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देते हुए सुरक्षित व्यवहार के बारे में जागरूक किया गया।
