सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी, डा० जगदीश चंसौरिया जी, श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी, श्री राजकुमार राज, श्री संतोष मसुरिहा, श्री रामलखन कुशवाहा जी, अध्यक्षा श्रीमती मीना गुप्ता, श्रीमती दीपिका गुप्ता, श्रीमती सौदामिनी, डा० मनीष कुमार गुप्ता, श्री अमित कुमार गुप्ता जी ने क्रमशः मां सरस्वती जी, डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी व संत तुलसीदास जी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
विद्यालय के सिल्वर जुबली साल में शिक्षक दिवस पर संगीतमय लघु रामकथा कथा वाचक श्रीमती रितंभरा जी के द्वारा प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर शिक्षकों की सहभागिता में अधूरी दोहा-चौपाई सहित अनेक मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित हुयी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों सहित डायरेक्टर श्री जगनायक यादव व उप प्रधानाचार्य डा० रिंकू सिंह ने शिक्षकों की अहम भूमिका बताते हुए उन्हें शिक्षा कार्य करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी ने महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती के सम्मानित शुभ अवसर पर शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हर बच्चे के अन्दर बालक एकलव्य जैसी लगन होनी चाहिए। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये उसका निरंतर प्रयास रहना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय की गुप्ता इंचार्ज प्रधानाचार्या श्रीमती रीना ओमर, श्रीमती श्वेता गुप्ता व श्रीमती सरोज गुप्ता की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र प्रमुख मृदुल शुक्ला व छात्रा प्रमुख अनुष्का सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में वैष्णवी गुप्ता पलक व संस्कृति गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। अन्त में समस्त शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा आये हुए अतिथिगणों का आभार प्रकट किया।
