ब्लॉक कमासिन तहसील संवाददाता: धर्मेंद्र कुमार
कमासिन विकासखंड के अंतर्गत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहरा कंपोजिट में आज 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक चक्रवर्ती सिंह एवं संजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने छात्रों एवं छात्राओं को गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उन्हें संविधान में निहित अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने विद्यालय के मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए ₹21,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने खूब सराहा।
समारोह में विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं एकता के संदेश के साथ किया गया।
