सनत कुमार बुधौलिया की रिपोर्ट
कोंच। एब्नेजर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात प्रातः ध्वजारोहण से हुई, ध्वज फहराते ही पूरा विद्यालय,,” जनगण मन अधिनायक ” की गूंज से गूंज उठा।
कार्यक्रम में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक मिथुन राव शाखा गोहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सानिया अख्तर और अंशिका याग्निक ने किया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य,भाषण और कविता पाठ प्रस्तुत किये। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। विद्यार्थियों ने भारत के संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों और देश के गौरवशाली इतिहास पर अपने विचार व्यक्त किये।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. ए एक्स जोसेफ अपने संबोधन में संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विधार्थियों को सच्चा, ईमानदार और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों को भी समझना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अथिति ने खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कारों को भी वितरित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओ का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी विधार्थियों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।
