सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किये जाने के निर्देश के आज दिनांक 02.01.2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय दिवस बस / ट्रक ऑटो। ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ जीरो फेटेलिटी हेतु संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर श्री सौरभ कुमार, आर.टी.ओ. श्री श्यामलाल, ए. आर.टी.ओ., श्री गुलाब चन्द्र, ए. आर.टी.ओ., श्री वीरेन्द्र नाथ राजभर, पी.टी.ओ, ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारीगण श्री जयराम सिंह, श्री जय सिंह, श्री संतोष पटेल, श्री मयंक गुप्ता तथा भारी संख्या में बस / ट्रक / ऑटो / ई-रिक्शा के चालक व आमजनमानस के लोग उपस्थित रहे।
