सुशील कुमार की रिपोर्ट
बांदा। शीत ऋतु के आने के साथ साथ ठंड का प्रकोप भी बढ़ने लगा है जिसकी वजह से आने वाले समय में कुछ समस्याओं का सामना किसी भी व्यक्ति को करना पड़ सकता है
इस दौरान हम एक दूसरे की छोटी छोटी मदद करके समाज में अपनत्व एकता व सहयोग की भावना जागृत कर सकते हैं।
अगर आस पास किसी व्यक्ति के पास ठंड से बचने के संसाधन अत्यल्प दिखाई दे रहे है तो ऐसी परिस्थिति में हमें क्षमतानुसार मदद व प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को उक्त व्यक्तियों की स्थिति से अवगत कराकर उनकी सहायता करने की कोशिश करनी चाहिए
समाजसेवी सुमित शुक्ला ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि ऋतु परिवर्तन के साथ साथ कुछ समस्याओं का भी आगमन हो जाता है जिनकी वजह से कुछ परेशानियां जरूर होती है और यह अवसर ईश्वर हमें एक दूसरे की मदद करने के लिए देता है अतः अपने आस – पास गरीब लाचार वृद्ध पशु व पक्षियों की देखरेख करना हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है।
अगर इस जिम्मेदारी को प्रत्येक नागरिक सहर्ष स्वीकार कर परोपकार की भावना से कार्य करना प्रारंभ कर दे तो आने वाले समय मे आपस में समाज के अंदर अपनत्व एकता व सहयोग की भावना प्रबल होगी तो एक सभ्य व परोपकारी समाज का निर्माण करेगी
