रोड पर जल भराव क्षेत्र वासी परेशान,

Blog

 रामेश्वर यादव की रिपोर्ट

 

छुरिया।    ग्राम पंचायत घोठिया के आश्रित ग्राम टेकेहरा जाने का रोड़  थोड़ी वारिश हो जाने पर ही  पानी में डुबा जाता है , यह सिलसिला विगत कई वर्षों से चल रहा है अभी फिर वारिश होने के साथ साथ  पुरा रास्ता जल मग्न हो गया है।  घोठिया बांध के कारण हर साल आने जाने वाले को बहुत परेशानी होता पिछले साल  यहाँ पर  एक आदमी की  मौत भी हो गयी थी , इसके बाद भी जिम्मेदारों ने इस रोड़ की कोई खबर नही ली,अभी तक कोई शासन प्रशासन द्वारा  कोई क़दम नहीं उठाया गया है समस्त ग्रामवासी को  भारी परेशानी हो रही है ,  सभी ग्राम वासियों को राशन लेने के लिएइस रोड से गुजरना पड़ता है या रोड़ बुड्ढी बंजारी से टिपानगढ़ से छुरीया मार्ग है  यहाँ से महाराष्ट्र बॉर्डर लगा होने के कारण भारी संख्या में लोग गुजरते हैं ग्राम पंचायत घोठिया के सरपंच महोदय सुनीता सिन्हा पंच गण उपस्थित थे ग्राम टेकेहार वासियों ने याह जानकारी दिया है और  मौके पर जाकर हमारे संवाददाता  रामेश्वर यादव  ने याह जानकारी  ग्रामवासियों की परेशानी को देखते हुए दी  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *