रिपोर्ट- सनत कुमार बुधौलिया
कोंच।–आज दि०26 जनवरी को 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय कोंच में प्रातः काल कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों तथा सभ्रांत ब्यक्तियों की सहभागिता के साथ स:सम्मान ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गीत गायन के उपरांत भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, के नारों ने कुछ देर के लिए पूरा वातावरण देश भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का आयोजन पंकज भानु सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अमित शर्मा उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, राजेश अस्थाना वन दरोगा, रमेश पाठक वन दरोगा, शिवा जी गुप्ता वन रक्षक, श्रीमती शिवानी तोमर वन रक्षक, सुनील कुमार निरंजन बाबू जी, अभय प्रताप, मनीष यादव, रामनिवास, साबिर खान, रामस्वरूप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान्न वितरण किया गया।
