राघवेन्द्र शर्मा कदौरा (जालौन)। कदौरा थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान वीरेंद्र की पत्नी कमला के रूप में हुई है। कमला का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
परिजनों के अनुसार, सोमवार सुबह पति से विवाद के बाद कमला ने कथित तौर पर यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने पर कदौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया, पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, कमला की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व वीरेंद्र से हुई थी। दंपती की छह माह की एक बच्ची भी है। कमला का मायका हमीरपुर जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में है। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए।
मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर कमला की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हत्या के बाद शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मायके पक्ष द्वारा दी जाने वाली तहरीर को भी संज्ञान में लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या—दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
