मा0 जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद ने दस दिवसीय खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ 

Blog

 

सुनील सक्सेना  की रिपोर्ट
उन्होंने खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया। इसके उपरान्त प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों एवं खादी ग्रमोद्योग के उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाने के अभियान के तहत खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी का प्रदेश के अन्य जनपदों में आयोजन के साथ जनपद बाॅदा में भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी विरासत स्वदेशी आधार पर रही है। भारत को सुदृढ एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वदेशी को अपनाना अत्यन्त उपयोगी है। उन्होंने कहा कि आज हम स्वदेशी का उत्पादन कर उसका उपयोग कर रहे हैं। भारत को सशक्त करने व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी ने संकल्प को सिद्धी के साथ जोडते हुए स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा दे रहे हैं। भारत के गाॅव, कस्बा, नगर व प्रदेश एवं देश में स्वेदशी के उत्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब सभी परिवार स्वदेशी को अपनायेंगे तो भारत आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने स्वदेशी अभियान को गति देने तथा स्वदेशी उत्पादन को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत देश हर क्षेत्र रक्षा एवं व्यापारिक समझौता करके आगे बढने का कार्य कर रहा है तथा दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने स्वदेशी अभियान को जनजागरण के रूप में अपनाने की अपील की।
उन्होंने इस अवसर पर उद्योग विभाग के अन्तर्गत संचालित टूल किट वितरण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया तथा खादी ग्रामोद्योग के उत्पादन में बेहतर उत्पाद करने पर श्री धनी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रन्द्रह हजार रूपये का चेक एवं प्रमाण पत्र, श्री मोहम्मद याकुब को द्वितीय स्थान पर बारह हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र तथा तीसरे स्थान पर श्री राजू गुप्ता को दस हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र भेंट किया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 342 इलेक्ट्रिकल चाक मशीन, 85 पापकार्न मशीन, 92 दोना पत्तल मशीन एवं 368 प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना की इकाइयों को 32 करोड 23 लाख की धनराशि तथा 98 मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के अन्तर्गत 02 करोड़ 18 लाख रूपये की धनराशि का वितरण किया गया है तथा दो नई सहकारी समितियों का गठन भी किया गया है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कल्लू सिंह राजपूत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी एवं खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों को अपनाने से आर्थिक रूप से विकास ग्रामोद्योग संस्थानों का होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अभियान एक बहुउद्देशीय उपयोगी अभियान है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू, एमएलसी प्रतिनिधि श्री आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह पटेल सहित अन्य खादी ग्रामोद्योग से जुडे उद्यमी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *