सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नगर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिसंडी खुर्द में अचानक धान की फसल में आग लग गई। इस हादसे में लगभग 15 बीघे की फसल जलकर राख हो गई। वही पीड़ित किसान ने बताया कि इस आग से उन्हें लगभग 4 से 5 लाख तक का नुकसान हो गया है। जानकारी के बाद काफी देर से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारी फसल जलकर खाक हो चुकी थी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और किसानों के बीच चिंता का माहौल है। इस घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी तक प्रशासन की ओर से नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के बिसडी खुर्द का है।
