दिव्यांग व्यक्ति के गिरे मकान पर जबरन कब्जा पीड़ित ने एसडीएम से लगाई गुहार

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा जनपद के विकासखंड कमासिन अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़वारा में एक दिव्यांग व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई पर गिरे हुए मकान की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने उप जिलाधिकारी बबेरू को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी मातादीन पुत्र टिर्रा, जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं, ने आरोप लगाया कि उनका कच्चा मकान बरसात के दौरान जमींदोज हो गया था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने और विकलांगता के कारण वे दोबारा मकान का निर्माण नहीं करा सके। इसी बीच उनके भाई सीताराम पुत्र टिर्रा ने मौके का फायदा उठाते हुए उस भूमि पर जबरन पिलर लगाकर लगभग चार फीट दीवार खड़ी कर दी। पीड़ित मातादीन ने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत 24 नवंबर 2025 को थाना मार्का में भी दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे उनके हक और सुरक्षा को लेकर संदेह बना हुआ है। विकलांग व्यक्ति का कहना है कि उसकी असमर्थता का गलत लाभ उठाते हुए उस पर दबाव बनाया जा रहा है और उसके घर की जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है, जिसे तत्काल रोका जाना आवश्यक है। पीड़ित ने मांग की है कि प्रशासन हस्तक्षेप कर अवैध निर्माण रोकवाए, कब्जा कराने वालों पर कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। गांव में इस घटना को लेकर चर्चा है और लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रशासन जल्द उचित कदम उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *