सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज बाँदा की राज्यस्तरीय बालिका खो-खो टीम अयोध्या के लिए रेलवे स्टेशन बाँदा से तुलसी एक्सप्रेस के द्वारा रवाना होगी, टीम रवाना होने से पूर्व सभी बच्चों का मुंह मीठा कर सम्मानित कर उनके खेल में अच्छे प्रदर्शन की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रवाना किया गया
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह, तथागत ज्ञानस्थली इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रामकेश जी, हनुमान बाहुक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुलकुम्हारी के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार जी,भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता श्री महेश कुमार ,खेल प्रशिक्षक श्री रामराज जी,महिला खेल प्रशिक्षक सुश्री नीतू जी उपस्थित रहे ।
