राघवेन्द्र शर्मा हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के गोहानी गांव में सूने घर को निशाना बनाकर चोरों ने हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने जमीन खोदकर चूल्हे के नीचे दबे 10 तोला सोने और 2 किलो चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
पीड़िता रामकुमारी पत्नी गिरधारी रैकवार ने बताया कि वे मजदूरी करने दिल्ली गई हुई थीं और 8 दिसंबर को घर में ताला लगाकर निकली थीं। शनिवार को एक त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने जब घर लौटीं तो एक कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे के अंदर जांच करने पर जमीन में गड़े जेवरात गायब मिले।
जानकारी करने पर परिजनों ने बताया कि करीब एक पखवाड़े पहले एक रिश्तेदार अपने दोस्त के साथ घर आया था, जिनके पास आरी और सब्बल थे। दोनों ने रात में घर में मीट पार्टी की और सुबह चले गए। इसी के आधार पर पीड़िता ने रिश्तेदार पर चोरी की आशंका जताई है।
पीड़िता ने रविवार को कोतवाली में शिकायती पत्र देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
