ओमप्रकाश उदैनिया वरिष्ठ पत्रकार
सनत कुमार बुधौलिया
उर ई जालौन नये आपराधिक कानून के प्रति जागरुकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार मार्निंग स्टार पब्लिक स्कूल अपने अधीनस्थो के साथ पहुंचे और वहां विद्यार्थियो व अध्यापको को नये आपराधिक कानून के वारे मे विस्तार से बताये उन्होने बताया कि नये आपराधिक कानून 01 जुलाई 2024 से लागू कर दिये गये है हम सब को उनकी जानकारी होनी चाहिये! नये आपराधिक कानूनो को और अधिक प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करने के लिये 30 अक्टूबर 2025 से 01 नबम्बर 2025 तक तीन दिवसीय जागरुकता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है! और क्या बताया पुलिस कप्तान ने आईये सुनवाते है
