सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट l
परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवार को बिखरने से बचाया । आपसी मतभेद को भूल खुशी-खुशी रहने को हुए तैयार ।पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में परिवार परामर्श केन्द्र टीम द्वारा परिवारिक विवादों के समाधान हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है । इसी क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र बांदा पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक आपसी झगड़े/मतभेद को समाप्त कराकर सुलह कराते हुए परिवार को बिखरने से बचाया । थाना पैलानी क्षेत्र की संगीता पत्नी सुरेश द्वारा पुलिस अधीक्षक बांदा को शिकायती प्रार्थना दिया कि उसके पति उसे पैसे नहीं देते व अपने साथ नहीं रखते है जिस पर परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम व समाजसेवियों द्वारा पति-पत्नी व उनके परिवारों को बुलाकर व्यक्तिगत व संयुक्त रुप से सुना गया एवं निष्पक्षता से मध्यस्थता की भूमिका निभाई तथा पारिवारिक, भावनात्मक एवं सामाजिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया गया । आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा परिवार को आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बिना संकोच किए पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र या नजदीकी थाने पर सम्पर्क करने हेतु सलाह दी गयी ।
