पीएम मोदी चार बंदे भारत ट्रेनों का करेंगे उद्घाटन

Blog

 सुशील कुमार  मिश्रा की   रिपोर्ट

 

बांदा खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 नवंबर से शुरू होगी:, जो बनारस से प्रयागराज चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा होते हुए खजुराहो तक जाएगी। यह ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज होते हुए खजुराहो तक चलेगी, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से जारी पत्र के अनुसार, 8 नवंबर, 2025 को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयासों से यह सेवा शुरू हो रही है। इस पहल के लिए बुंदेलखंड सहित पूरे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने आभार व्यक्त किया है। बांदा से ट्रेन की रूपरेखा जारी हो गई है, बांदा से उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद व चित्रकूट बांदा सांसद कृष्णा देवी पटेल बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर खजुराहो के लिए रवाना करेंगे इस अवसर पर बनारस से लेकर खजुराहो तक विभिन्न स्टेशनों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी के तहत बांदा में भी वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है की पर्यटन के दृष्टिकोण से यह खजुराहो के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रेन साबित होगी। यह खजुराहो से महोबा, बांदा होते हुए चित्रकूट धाम, प्रयागराज और विंध्यवासिनी जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को भी जोड़ेगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि लंबे समय से बनारस से खजुराहो को जोड़ने की मांग की जा रही थी विधायक प्रकाश द्विवेदी ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति क्षेत्र वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। आपको इस ट्रेन के रूट, स्टॉपेज और टाइम टेबल बारे में आपको बताडे की बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत का रूट विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूटधाम, बांदा और महोबा होते हुए खजुराहो तक जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *