रिपोर्ट-सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार
करतल- किसी ने सच ही कहा है की जिस तरह से हमारे जीवन में दैनिक कार्यों को सम्भालने में विद्युत का बहुत बड़ा योगदान है अब चाहे उसका उपयोग विलासिता में हो अथवा कृषि कार्यों में किन्तु यदि इसके उपयोग में जरा सी असावधानी हुयी तो फिर यही जानलेवा भी है जिसका उदाहरण आज देखने को मिला घटना कुछ इस प्रकार है आज दोपहर के समय ग्राम बैरागी पुरवा अंश ग्राम पंचायत करतल निवासी राज पुत्र पप्पू उर्फ कृष्णपाल राजपूत उम्र 16 वर्ष अपने खेत में विद्युत मोटर द्वारा सिंचाई कर रहा जिसे अचानक विद्युत करेन्ट लग गया परिजनों को जब घटना की जानकारी हुयी तो तत्काल उसे कस्बे के प्राईवेटअस्पताल में ले आये किन्तु उसकी हालत ज्यादा गम्भीर होने के चलते उसे आनन फानन में परिजन निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी ले गये जहाँ पर चिकित्सक ने परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के पिता के दो संतानों में एक पुत्री महिमा 18 वर्ष तथा राज एकलौता पुत्र के तौर पर संतान थी जिसकी मौत की सूचना मिलते ही मां केशकली सहित परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है अतः गमगीन परिजन मृतक राज के शव कोअस्पताल से घर लेकर लौट आये!
