शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव।
जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत के दिशा-निर्देशन में एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मनोज साहू के नेतृत्व में आज सुशासन दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल पश्चिम के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथीपार खुर्द स्थित बूथ क्रमांक 172 के अटल परिसर में भारत रत्न, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, ओजस्वी वक्ता एवं पथ-प्रदर्शक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों, राष्ट्र के प्रति समर्पण, सुशासन की अवधारणा तथा लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जितेंद्र साहू (अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा राजनांदगांव ग्रामीण एवं अध्यक्ष सरपंच संघ), बूथ अध्यक्ष गोपाल साहू, रूपेंद्र साहू, गैंदू राम साहू, लुकेश विश्वकर्मा, बज्जू साहू, तुलेश्वर साहू, मालती बाई साहू, मनभा साहू, तामेंद्र साहू सहित समस्त भाजपा परिवार के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
