राघवेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
उरई (जालौन)। समाजवादी महिला सभा जनपद जालौन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच पर एक महिला के नकाब पर हाथ लगाने की घटना की कड़ी निंदा की है। सभा ने कहा है कि यह कृत्य न केवल महिलाओं की अस्मिता के खिलाफ है, बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्य समाज के मूल्यों पर भी आघात है।महिला सभा की जिलाध्यक्ष कुसुमलता सक्सेना के नेतृत्व में महिलाओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के मध्यम से बताया है कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने इस कृत्य का समर्थन किया है, वह महिलाओं के प्रति दूषित मानसिकता को दर्शाता है।महिला सभा की पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि ऐसे सार्वजनिक पदों पर आसीन व्यक्तियों को तत्काल पद से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। सभा ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में महिला का घूंघट और नकाब उसकी अस्मिता व सम्मान का प्रतीक है, और इस पर हाथ उठाना अस्वीकार्य है।ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष कुसुमलता सक्सेना, सुनीता जाटव, विनीत वर्मा, नूरी बानो, अंजू श्रीवास्तव, मीरा राजे, ज्योति देवी, विमलेश यादव, जमालुद्दीन पप्पू,सांसद प्रतिनिधि राजू अहिरवार, विवेक यादव, बब्बू राजा हरदोई राजा, हिमांशु खरकया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभा ने दोहराया कि समाजवादी पार्टी सदैव महिला सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेगी।
