राघवेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
राघवेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
जनपद जालौन के कदौरा हाईवे पर स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर अवैध रूप से ठेले लगाकर दुकानदारों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसके कारण राहगीरों एवं बाहर से आने वाले यात्रियों को शौचालय तक पहुँचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति यह है कि शौचालय के आसपास ठेले और अस्थायी दुकानें लगने से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। वहीं रिक्शा चालक भी बीच सड़क पर अपने रिक्शे खड़े कर देते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
आज सुबह लगभग 12 बजे रिक्शा चालकों द्वारा लाइन में रिक्शे खड़े कर देने से सड़क पर भीषण जाम लग गया। इसी दौरान वहाँ से गुजर रही एक कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा डग्गामार वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा होने से नहीं रोका जा रहा है। लोगों का सवाल है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है?
इस संबंध में कदौरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शिवहरे के पति रवि शिवहरे से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की सहायता लेकर तत्काल अतिक्रमण हटवाया जाएगा और सार्वजनिक शौचालय का रास्ता पूरी तरह साफ रखा जाएगा।
