*योगी सरकार के मिशन शक्ति फेज 5.0 से सैकड़ों परिवारों के चेहरे पर आई मुस्कान

Blog

 सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

 

बांदा:  ।        योगी सरकार के मिशन शक्ति फेज 5.0 से सैकड़ो परिवारों के चेहरे पर मुस्कान आई है। और इस अभियान ने 372 टूटे परिवारों को जोड़ा है और 541 गुमशुदा लोगों को बरामद किया है। वहीं महिला संबंधी 93 मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई कराते हुए सजा दिलाई गई है। तो वहीं लगभग 10 वर्षों से बंधुआ मजबूरी कर रहे नाबालिक बच्चों को मुक्त कराकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

*541 गुमशुदा व्यक्तियों की हुई बरामदगी*

बता दें कि बांदा में मिशन शक्ति फेज 5.0 के क्रम में कुल 541 व्यक्तियों जिसमें 276 नाबालिक लड़कियां, 56 नाबालिक लड़के व 88 महिला एवं 32 बच्चे जो गुमशुदा व अपह्रत थे उनको बरामद किया गया। वहीं मां विंध्यवासिनी मेला गिरवां में 32, सिमौनी मेला बबेरू में 41 एवं अन्य मेलों में 16 नाबालिक बच्चे जो अपने परिजनों से बिछड़ गए थे उनको ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोज कर उनके अभिभावकों को सकुशल सुपुर्द किया गया।

*परिवार परामर्श केंद्र ने 372 परिवारों को टूटने से बचाया*

वही इस अभियान के क्रम में परिवार परामर्श केंद्र ने 372 परिवारों को टूटने से बचाया और इन सभी मामलों में पति और पत्नियों का जो आपस में घरेलू विवाद लंबे समय से चल रहा था उनको जोड़ते हुए मिलवाने का काम किया गया है।

वहीं महिला संबंधी 93 मामलों में सजा कराई गई। जिसमें दहेज हत्या के 9, बलात्कार के 31, पोक्सो एक्ट के 15, छेड़खानी के 11, हत्या के 13 व अन्य महिला संबंधी अपराध के 14 अपराध सम्मिलित है। और उक्त अभियोगों में एक अभियुक्त को मृत्युदंड, 17 आयुक्तों को आजीवन कारावास, 10 अभियुक्तों को 20 वर्ष से अधिक का कारावास, 4 अभियुक्तों को 15 वर्षों से अधिक का कारावास, 17 अभियुक्तों को 10 वर्षों से अधिक कारावास, 13 अभियुक्तों को 5 वर्षों से अधिक का कारावास, 23 अभियुक्तों को 5 वर्ष से काम का कारावास व अन्य 8 अभियुक्तों को अर्थ दंड सहित कठोर कारावास की सजा कराई गई।

*10 वर्षों से बंधुआ मजदूरी कर रहे नाबालिक बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों के किया गया सुपुर्द*

इसके अलावा एएचटी व एसजेपीयू के माध्यम से लगभग 10 वर्ष से बंधुआ मजदूरी कर रहे नाबालिक बच्चों को संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू कर बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। और बंधुआ मजदूरी करा रहे अभियुक्तों के विरुद्ध थाना एएचटी में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया गया। और बाल श्रम कर रहे 28 बालकों का रेस्क्यू कर होटल, ढाबों और दुकानों से मुक्त कराया गया।

*महिला संबंधी अपराधों पर दिया जा रहा विशेष जोर*

मिशन शक्ति फेस 5.0 के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 5.0 के क्रम में महिला से सम्बंधित अपराधों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। वहीं जिले में 541 गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। वहीं परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से 372 टूटे परिवारों को मिलाया गया है। वहीं मॉनिटरिंग सेल के जरिए महिला संबंधी 93 अभियोगों में अभियुक्तों को सजा कराई गई है। इसके अलावा बंधुआ मजदूरी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध करवाई करते हुए लगभग 10 वर्ष से बंधुआ मजदूरी कर रहे नाबालिक बच्चों को हमारी एएचटी व एसजेपीयू की संयुक्त टीम ने बंधुवा मजदूरी से मुक्त कराते हुए उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इसके अलावा एंटी रोमियो स्क्वायड के द्वारा भी कई कार्रवाई की गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *