ओमप्रकाश उदैनिया की रिपोर्ट
तेरईफाटक ललितपुर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण विभाग तालबेहट द्वारा ग्राम तेर ईफाटक में स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता व स्वामी श्रद्धानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य संत त्यागी जी महाराज ने की तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झांसी विभाग के प्रचार प्रमुख मनोज कुमार तिवारी टाटा भइया रहे। मुख्य वक्ता ने स्वामी श्रद्धानंद जी के विषय में अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी जी सच्चे देशभक्त संन्यासी थे। स्वामी जी शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी और आर्य समाज के सन्यासी थे जिन्होंने अपना जीवन स्वदेशी शिक्षा, स्वराज्य और वैदिक धर्म के प्रचार के लिए समर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूज्य त्यागी जी महाराज ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना की। शुद्धि आन्दोलन चलाया अछूतों के लिए काम किया और हिन्दू मुस्लिम एकता के पक्षधर रहें लेकिन धार्मिक कट्टरता के कारण उनकी हत्या कर दी गयी।आज हम उनके बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।इस अवसर पर खण्ड धर्मजागरण संयोजक विनोद पुरोहित, बाबूलाल शिवहरे, छोटेलाल प्रजापति, धर्मेन्द्र साहू, रामकुमार साहू, पंकज भारद्वाज, प्रह्लाद झा, कोमल अहिरवार,सतीष पाण्डेय, राजपाल राजपूत, देशराज कुशवाहा, अरुण शिवहरे,रवी कुशवाहा,समृद्धि तिवारी, प्रमोद कुशवाहा, राजेन्द्र समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
