केन आरती में बांग्लादेश हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर सरकार से की मांग

Blog

 

 

 सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा में मंगलवार की शाम केन घाट पर केन जल महाआरती कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस मौके पर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार को लेकर श्रद्धालुओं ने चिंता जताई। साथ ही सभी ने एक स्वर में भारत सरकार से मांग की है कि भारत सरकार आवश्यक कार्यवाही करते हुए बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके और उनके साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार जैसी घटनाओं को रोकने का काम करे। सभी ने भारत सरकार से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाए और आवश्यक कार्यवाही करे। जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि लगातार बांग्लादेश में कट्टर इस्लामी मुसलमान के द्वारा हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके वजह से आज हिंदू बांग्लादेश में डरा हुआ है बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है और उनके घर भी तोड़े जा रहे हैं इस दौरान कार्यक्रम में जेल चौकी प्रभारी अनुराग पांडे जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सतेंद्र प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र प्रजापति लोहा सिंह अविनाश राय जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति सहित तमाम पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *