रिपोर्ट- दादू आत्माराम त्रिपाठी
पुकारी–आज दि०26 जनवरी को 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्री जय बजरंग प्राथमिक विद्यालय शंकर बाजार (पुकारी) में प्रातः काल स्कूली बच्चों, शिक्षकों एवं स्थानीय दर्जनों सभ्रांत ब्यक्तियों की सहभागिता में देश की शान सैकड़ों तिरंगे के साथ वृहद् प्रभात फेरी के साथ साथ स:सम्मान ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गीत गायन के समापन के उपरांत स्कूली बच्चों के अलावा सैकड़ों गणमान्यजनों की मौजूदगी में देश की महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर फूल मालायेंअर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित कर उनकी आरती उतारी गयी इसके बाद नन्हे, मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया जिसमें बच्चों द्वारा देशभक्ति से सराबोर मनमोहक गीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधक श्री दादू आत्माराम त्रिपाठी ने किया जिन्होंने कार्यक्रम संचालन के दौरान अपने वक्तव्यों में बच्चों को शिक्षा की महत्ता,लगन , पढ़ाई के दौरान मेहनत कर उच्च शिखर तक पहुंचने का पाठ पढ़ाया जिससे प्रत्येक बच्चे का उत्साहवर्धन तो हुआ ही साथ ही बच्चों में शिक्षा के प्रति आस्था, विश्वास एवं लगनशीलता का भी संचार हुआ! कार्यक्रम के समापन के उपरांत विद्यालय द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों में पुरुष्कारों का वितरण कर सभी को सम्मानित किया गया!

इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्रीरामकुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि श्रीलखनकुमार तिवारी तथा विद्यालय प्रबंधक श्री दादू आत्माराम त्रिपाठी के साथ साथ शिक्षकों में सत्यनारायण, शिवशरण त्रिपाठी, राजालाल, रेवती, रोहित, राजकरन, नेहा, आकाश तथा ज्ञानेंद्र आदि मौजूद रहे! अन्य आगन्तुक अतिथियों में ग्राम प्रधान विजय मिश्रा, तुलसीदास, सन्तोष तिवारी, सुरेश पाण्डेय, अमन तिवारी, रज्जन यादव, रज्जाक खान, सुशील कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे!
