राघवेन्द्र शर्मा उरई (जालौन)। गणतंत्र दिवस पर्व पर हमारे जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में आबकारी विभाग के पंजीकृत देशी शराब ठेका पर ओबररेटिंग के चलते 70 बाला 100 रुपए में बेचा जा रहा है सेल्समैनों के द्वारा 26 जनवरी के मौके पर शराब बन्दी के दिन अवैध रूप से ओवररेटिंग में देशी शराब बेची जा रही है ।
बड़ा सवाल
1-: ठेकेदारों की शह पर सेल्समैन रिस्क लेने को बैठे है तैयार!
2-:नहीं रहा प्रशासन और आबकारी विभाग का डर,!
3-:अब सवाल यह उठता है क्या ठेकेदार आबकारी विभाग के नाक के नीचे ये हरकतों अंजाम दे रहे हैं, या आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों की शह पर हो रहा है।
जबकि एक सेल्समैन गल्ला मंडी चौकी में बन्द है।
जो राठ रोड रेलवे क्रासिंग के पास गांधी नगर के पास देशी शराब ठेका का सेल्समैन है।
