कांकेर। जिला शिक्षा विभाग में पदोन्नति व पदस्थापना के नाम की गई गड़बड़ी का पर्दाफाश होने के बाद 94 प्रधान पाठकों की पोस्टिंग रद्द कर दी गई थी। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है, जांच रिपोर्ट में तीन से चार लोगों को संलिप्त पाया गया है। सबसे पहले पोस्टिंग आदेश जारी करने वाले जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापना शाखा प्रभारी सहायक ग्रेड दो प्रकाश तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर कर दिया गया है ।
जांच में पाया गया कि पदोन्नति व पदस्थापना से संबंधित सभी नोटशीट व फाईल इन्हीं के माध्यम से आगे बढ़ती थी। बड़ी त्रुटि होने के बावजूद नोटशीट व फाइल बिना आपत्ति के आगे बढ़ाते रहे। मामले की जांच व कार्रवाई जारी है। जल्द ही अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई व एफआईआर होने की संभवना है। कांकेर के जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने बताया कि बिना अनुमोदन सिंगल आदेश से 94 प्रधान पाठकों के पोस्टिंग आदेश मामले में पहली कार्रवाई करते हुए कार्यालय के सहायक ग्रेड दो प्रकाश तिवारी को निलंबित कर चारामा बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।
