विजय द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार
सनत कुमार बुधौलिया
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कालपी क्षेत्र में प्रशासन और खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओवरलोड एवं एनआर वाहनों पर शिकंजा कसा। एसडीएम कालपी, कोतवाल और खान निरीक्षक की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर 11 ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा। इन वाहनों से कुल 5 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि ओवरलोड परिवहन और अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदारी तय कर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।
एसडीएम कालपी ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं, खान निरीक्षक ने कहा कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि इस अभियान में किसी प्रकार की ढिलाई पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अपर पुलिस अधीक्षक को भी निर्देशित किया कि वे आकस्मिक रूप से अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन ओवरलोड अथवा एनआर वाहन जनपद की सीमा से बाहर न जाने पाए।
