शिव शर्मा के साथ रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
छुरिया। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में उपसंचालक महोदया पशुधन विकाश विभाग जिला-राजनांदगांव के निर्देशन में पशुधन विकाश विभाग द्वारा दिनांक 17 से 24 अक्टूबर 2025 तक पशुधन् जाग्रति अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं उपलब्धियों की प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सफलता की कहानी का प्रस्तुतीकरण,कृत्रिम गर्भाधान से प्राप्त वत्स का प्रदर्शन कर विकासखंड स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया जा रहा है । इसी अनुक्रम मे विकासखंड छुरिया के ग्राम भोलापुर में दिनांक 19.10.2025 को प्रातः 9 बजे से पशु पक्षी प्रदर्शन पशु मेला का आयोजन हुआ*।जिसमे उन्नत पशुधन एवं पक्षिओ की प्रदर्शनी, उन्नत नस्ल के दुधारू गाय, उन्नत नस्ल के बछड़ा, बछिया, बैल, भैंस, उन्नत नस्ल के बकरे मुर्गी, खरगोश की प्रदर्शनी हुई। *मेला मे कुल 52 पशुपालक अपने 76 उन्नत पशुधन को लेकर पशु मेला मे सम्मिलित हुए जिनमे पशुपालको को दूधारु गाय, दूधारु भैंस, बैलजोड़ी/ उन्नत बछड़ा/बछिया,बकरा/बकरी, कुक्कुट, एवं डॉग कुल 07 श्रेणीयो मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुस्कार से सम्मानित किया गया*। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मति उत्तरा बाई निषाद सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत छुरिया, श्री मान प्रकाश मोटघरे जनपद सदस्य, श्री मान मोहित राम सिंह ग्राम पटेल, एवं सरपंच एवं पंचगण उपस्थित थे ।
पशु चिकित्सा विभाग से डॉक्टर अशोक जैन के द्वारा *पशु मेला एवं प्रदर्शनी के महत्व* को ग्रामीण जन के बीच साझा कर पशुपालन को आजीविका के रूप में अपनाने हेतु व्याख्यान दिए गए ।
डॉक्टर मीनाक्षी सोनी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई ।
*अंत में कार्यक्रम के आयोजन कर्ता के रूप में पशु चिकित्सालय छुरिया के प्रभारी डॉक्टर उपासना चंद्राकर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया* ।
