दीपावली के अवसर पर हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन की ओर से ज़रूरत मंद परिवारों को मिठाई एवं बच्चों को गिफ्ट का 

Blog

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था की ओर से अलीगंज स्थित संस्था के ऑफिस से दीपावली के शुभ अवसर पर बेवा ज़रूरत मंद परिवार को राशन, मिठाई तथा बच्चो को चॉकलेट एवं गिफ्ट आदि का वितरण किया गया ताकि ज़रूरत मंद परिवार वर्ग में भी दीपावली की खुशियों को बाटा जा सके राशन, मिठाई एवं गिफ्ट पाकर ज़रूरत मंद परिवारों ने संस्था के लोगों को आशीर्वाद दिया एवं गिफ्ट पाकर बच्चों ने खुशी का इज़हार किया। आपको बताते चले इससे पूर्व संस्था की टीम के द्वारा गरीब बच्चियों की शादी में मदद,अस्पताल में फल वितरण,गरीबों को दवा इलाज ऑपरेशन में मदद, दीपावली में कपड़ा वितरण,राशन वितरण आदि ज़रूरत मंद परिवारों को सहयोग संस्था पिछले कोरोना काल लॉकडाइन से ही लगातार करती चली आ रही है और ये सिलसिला लगातार जारी है।

इस अवसर पर हेल्पिंग द मैनकाइंड फाउंडेशन बांदा संस्था के संरक्षण हसन उद्दीन सिद्दीकी, संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान,वरिष्ठ सहयोगी मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, उपाध्यक्ष मोहम्मद फरहान, उपाध्यक्ष जावेद खान, संगठन मंत्री शेख रिज़वान,उपाध्यक्ष कलीम उल्ला खान,सचिव उमर अली, उपसचिव आसिफ मसूदी, शाखा प्रमुख खाईपार अली,उपसचिव गफ्फार खान, कोषाध्यक्ष अनस उल्ला खान,कानूनी सलाहकार समीर उल हक कुरैशी, महामंत्री शाहबाज खान हनी, सनी, शिफात खान,आरिफ खान,मोहम्मद नफीस,उरूज़,ब्रज बिहारी आदि उपस्थित एवं सहयोगी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *